छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले ने एक बार फिर अपने सुधरते हालात को बताते हुए, देश के आकांक्षी जिलों में अपना पहला स्थान बनाया है।
नीति आयोग ने देश के 115 आकांक्षी जिलों की डेल्टा रैंकिंग जारी की है, जिसमें सुकमा जिले पहला स्थान प्राप्त किया है। सुकमा को यह स्थान ‘स्वास्थ्य और पोषण वित्तीय समावेश’ और ‘कौशल विकास आधारभूत अधोसंरचना’ एवं कृषि व जल संसाधन में सुधार करने के लिए दिया गया है। यह डेल्टा रैंकिंग नवम्बर 2019 के लिए जारी की गयी है।
नीति आयोग के इस रिपोर्ट की जानकारियों के अनुसार देश में स्वास्थ्य व पोषण में सुकमा को दूसरा स्थान मिला है। इसी प्रकार वित्तीय समावेश व कौशल विकास में 5वाँ, आधारभूत संरचना में 8वाँ स्थान दिया गया है।
इस रिपोर्ट में देश के 115 जिलों को 6 वर्गों के 49 मानक बिन्दुओं के आधार पर आंका गया है, जिसमें सबसे अच्छा प्रदर्शन सुकमा का रहा है