पीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। पीएससी परीक्षा में इस बार पदों की संख्या को बढ़ा दिया गया है।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 में 25 पदों की संख्या बढ़ा दी है। पहले 199 पदों में परीक्षा होनी थी, लेकिन अब नए 25 पद जोड़ने पर 18 विभिन्न विभागों के लिए 224 पदों पर परीक्षा होगी।
इस बार राज्य सेवा परीक्षा 2019 में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत और सहायक परियोजना अधिकारी के 19 नए पद शामिल है। वहीं सहकारिता विभाग में सहायक पंजीयक के 3 पदों को बढ़ाकर 9 कर दिया गया है। डिप्टी कलेक्टर के 15 पद है और डीएसपी के लिए 30 पद है। नायाब तहसीलदार के लिए 14 पद निकाले गए है।
बता दें कि पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी को दो पालियों में है।
जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 जनवरी है। और 7 से 13 जनवरी तक आवेदन में किसी तरह की त्रुटि सुधार कर सकेंगे। प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा के लिए 17 से 20 जून 2020 की तारीख तय कर दिया गया है।