रायपुर। साल की पहली सुबह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के सदर बाजार स्थित चावडी पहुंच कर मजदूरों से मूलाकात की और उन्हें मिठाई खिलाई और उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। सीएम भूपेश ने उन्हें ठंडी से बचाव के लिए गर्म कंबल भी भेंट किया। मुख्यमंत्री बघेल के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और तमाम कांग्रेस के नेता भी पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान मजदूरों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्हें ऐलान किया है कि काम के दौरान मजदूरों की मृत्यु होती है तो राज्य सरकार की ओर से मजदूरों के परिजनों को डेढ़ लाख रूपये का मुआवजा राशी दिया जाएगा। दिव्यांग होने पर 50 हज़ार रुपये की सहायता राशि मिलेंगे। प्रदेश भर के असंगठित मजदूरों को इसका लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री बनने के भूपेश बघेल ने पिछले साल भी मजदूरों से मुलाकात की थी और उन्हें मिठाई खिला कर नये साल की बधाई दी थी। यह दूसरा मौके जब मुख्यमंत्री सीधे मजदूरों के बीच गए थे।