पेंड्रा। जिला में प्रसिद्ध मरहीमाता मंदिर के दर्शन करने गए डिप्टी कलेक्टर एआर टंडन की कुछ बदमाशों ने पिटाई कर दी है। बदमाशों ने डिप्टी कलेक्टर टंडन से पैसे की डिमांड की थी और उनके मना करने पर बदमाशों ने परिवार के सामने ही टंडन की पिटाई कर दी। बदमाश डिप्टी कलेक्टर टंडन को परिवार और लोगों के सामने पीट रहे थे तभी लोगों ने बीच-बचाव के लिए आगे आये तब वे वहां से फरार हो गये।
इधर, पुरी घटना के बाद डिप्टी कलेक्टर ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की। इसके बाद पुलिस ने मामले में चार लोगों की गिरफ़्तारी की है। एआर टंडन के अनुसार बिलासपुर के डिप्टी कलेक्टर अपने परिवार के साथ पेंड्रा इलाके के भनवारटंक स्थित मरहीमाता मंदिर दर्शन के लिए गये हुए थे। मंदिर दर्शन के बाद मंदिर के कुछ दूर पर ही परिवार के साथ प्रसाद खा रहे थे, तभी चार युवक वहां पहुंच गये और पैसे की डिमांड करने लगे। डिप्टी कलेक्टर टंडन ने जब पैसे देने से इंकार कर दिया, तो युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी, विरोध करने पर युवकों ने डिप्टी कलेक्टर टंडन को परिवारवालों के सामने ही बेदम पीट दिया।
इस पुरी घटना के बाद से प्रदेश की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठ गया है। और गुंडा का राज और सारे आम गुंडागर्दी खुलकर सामने आयी है।