रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने सलवा जुडूम विस्थापितो की घर वापसी के संकेत दे दिए हैं। सन 2004 से 2007 के बीच, नक्सलियों के खिलाफ चला एक आंदोलन सलवा जुडूम जिसके चलते दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर क्षेत्र के लगभग 700 गाँव के 55000 आदिवासी ग्रामीणों ने अपना घर बार छोड़कर इसकी कीमत चुकानी पड़ी थी। पिछली सरकार ने इन्हें वापस लाने कोई ठोस पहल नहीं कि लेकिन अब 12 साल बाद राज्य की नई सरकार ने इसकी पहल की है। सरकार ने तेलंगाना समेत 4 राज्य की सरकारों को पत्र लिखकर अपनों की सुध ली है। भूपेश सरकार अब उन्हें वापस लाना चाहती है इसलिए छत्तीसगढ़ के लोगों की जानकारी पड़ोसी राज्यों से मांगी गयी है।

Address: H/N 1931/32, Sector-2, Avanti Vihar, Raipur, Chhattisgarh- 492001
Email: [email protected]
Contact Us
Head Editor- Snehil Saraf
Contact Number – +91 9301236424
Email ID – [email protected]