रायपुर/ प्रदेश में शीतलहर की वजह से काफी ठंड हो गई है। देश के 6 प्रदेशों में शीतलहर अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं प्रदेश के पहाड़ी इलाको में तापमान में रात के समय में तीन डिग्री तक गिर चुका है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग में शीतलहर का प्रभाव है।
ऐसे में शीतलहर की स्थिति की देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टरों एवं नगरीय निकायों को समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिये है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समस्त ज़िला कलेक्टर को यह निर्देश दिए गए हैं, कि वे स्वयं महत्वपूर्ण स्थलों में अलाव जलाने की व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे साथ ही यह भी देखे कि रैन बसेरा/नाइट शेल्टर में पर्याप्त मात्रा में कंबल, चादर एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध रहे।
उन्होंने यह भी कहा है कि प्रदेश में शीत लहर के कारण किसी प्रकार की जनहानि न हो इसका ध्यान रखा जाए और आवश्यकता पड़ने पर नए रैन बसेरा की व्यवस्था की जाए।
सीएम भूपेश ने यह जानकारी स्वयं अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर ट्वीट करके दी है।