रायपुर: कांग्रेस पार्टी के 135वें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को राजीव भवन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने तिरंगा फहराया।
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र पर तंज कसते हुए कहा – देश में केंद्र सरकार ने ऐसे हालात पैदा कर दिए है कि 4 साल का बच्चा हो या 90 साल का बुजुर्ग सबको अपनी नागरिकता साबित करनी पड़ेगी। सबको अपने माता-पिता का प्रमाण पत्र लाना पड़ेगा।
“प्रधानमंत्री और गृहमंत्री लगातार झूठ बोल रहे है, जो देश के लिए घातक है। आज असम, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में आग लगी हुई है। मैं केंद्र सरकार के फैसले की निंदा करता हूं। किसी गरीब जिसके पास जमीन नहीं है, वह कैसे करेगा।एनपीआर में भी माता-पिता की जानकारी मांग रहे हैं,बीजेपी का असली चेहरा लोगो के सामने आ गया है” मुख्यमंत्री बघेल ने कहा।
स्थापना दिवस के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि “आज का यह दिन महापुरुषों को याद करने का है, जिन्होंने इसकी स्थापना की और इसमें रहकर जनता के लिए सदैव काम किया। देश के लिए जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी, उन बलिदान देने वाले महापुरुषों को नमन है।
इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने ‘भारत बचाओ, संविधान बचाओ रैली’ भी निकली।
