रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि, “छत्तीसगढ़ आदिवासी बहुल वाला राज्य है। हमारे विभिन्नता में एकता ही हमारी पहचान है, हमारी संस्कृति और धरोहर को बचाए रखना हमारी ज़िम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमेशा कहते थे कि जनता को लगना चाहिए कि सरकार केवल उनकी है। इसी दिशा में हमारी सरकार काम कर रही है, ये जनता की सरकार है। हमने किसानों और आदिवासियों का विश्वास जीतने का काम किया है। हर वर्ग के लोग पीड़ित थे, दुखी थे, उनके आंसू पोछने का काम हमने किया है।”
उन्होंने यह भी कहा कि “हमें बहुत खुशी है, कि देश के सभी जगहों से कलाकार छत्तीसगढ़ आये है। सभी की संस्कृति, परंपरा और कला से जुड़ने का यह मौका है।”
देखे वीडियो :