राहुल गांधी राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2019 में शामिल होने रायपुर आये थे। इस दौरान मांदर की थाप पर खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए। वें छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों के साथ कदम ताल करते दिखे। राहुल सिर पर पारंपरिक मुकुट लगाकर पैर थिरकाते और ढोल में संगत करते नजर आए । उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कवासी लखमा भी नृत्य कर रहे थे।