सोशल मीडिया का बाज़ार नगरीय निकाय चुनावों के बाद काफी गर्म है। सोशल मीडिया में कहीं पर बधाई देखने को मिल रहा तो कहीं पर समर्थकों का गुस्सा।
समर्थकों का प्यार या गुस्सा जायज़ है। पर इन दिनों भाजपा के एक प्रवक्ता भी बड़े नाराज़ नजर आ रहे है। नाराज़गी भी ऐसी है कि जो भाजपा के पाप को याद दिला रही है।
हम बात कर रहे है..भाजपा के प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने की जिनके नगरीय निकाय चुनाव के बाद सोशल मीडिया में किये पोस्ट ने खेमे में खलबली ला दी है।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट में पोस्ट करते हुए लिखा है,कि
पाप किये थे हमने,अपने कर्मों का फल पाया उसके बाद एक और पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा बोया बबूल तो आम कहां से होय
इन दोनों पोस्टों से ये तो साफ है,कि नगरीय निकाय में मिली हार से वें नाराज़ है..पर सवाल यह है कि वें किन पापों की बात कर रहे है।
पार्टी के कुछ लोगों ने इस विषय पर बताया कि “जब रायपुर नगर निगम के लिए प्रत्याशियों के चयन किया जा रहा था, तब उपासने नाराज़ होकर बैठक से निकल गए थे।”
खैर भाजपा में सत्ता जाने के बाद से गुटबाजी काफी हावी हो चुकी है, जिसकी खबर आये दिन भाजपा कार्यलय से बाहर आती ही रहती है।
फिलहाल सोशल मीडिया में उपासने का यह पोस्ट चर्चा का विषय बना ही हुआ है। जिसके मज़े कांग्रेस से लेकर समर्थक सभी ले रहे है और सवाल एक ही कर रहे है कि आखिर पाप क्या थे ।
