छत्तीसगढ़ ने मनरेगा में फिर एक बार कमाल दिखाया है। प्रदेश को मनरेगा में रोजगार देने की दिशा में देश में चौथा स्थान मिला है।
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के अनुसार, छत्तीसगढ़ “महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना” के तहत ग्रामीण कार्डधारी परिवारों को 100 दिन रोजगार देने में चौथे स्थान पर है।
पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस विषय पर खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा है,कि “हम आगे भी इस योजना के क्रियान्वयन में बेहतर कार्य करेंगे ताकि शीर्ष तीन राज्यों की सूची में जगह बना सके।” उन्होंने विभाग के कार्य की सराहना भी की है।
बता दें प्रदेश में 1 अप्रैल 2019 से 21 दिसंबर 2019 तक नौ महीनें में मनरेगा में 83 हजार 436 परिवारों को 100 दिन रोजगार दिया गया है। इस सूची में पहले स्थान पर राजस्थान है।
रोजगार के दावें पहले भी छत्तीसगढ़ सरकार करते ही आयी है। जिसमें उन्होंने प्रदेश में 10 माह में 5 लाख से अधिक रोजगार देने की बात कही थी। ऐसे में मनरेगा के यह आंकड़े प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या की बात को सिरे से नकारते नजर आते है।