रायपुर। छत्तीसगढ़ इकोनॉमिक डेवलपमेंट ट्रेड और प्रोस्पेक्ट्स पर आधारित दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस रायपुर के पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी में आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन 27 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक होगा जिसके उद्घाटन में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शामिल होंगे। नायडू 26 दिसम्बर की शाम रायपुर आएंगे और 27 दिसम्बर को कार्यक्रम के बाद वापस लौट जायेंगे।
गौरतलब है कि इंडियन इकोनॉमी एसोसिएशन का 102 वार्षिक सम्मेलन यूनिवर्सिटी के इकोनॉमी डिपार्टमेंट द्वारा कराया जा रहा है। इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ की आर्थिक प्रगति, दशा-दिशा और जीडीपी के नहीं बढ़ने के कारणों पर चर्चा होगी। साथ इस विषय को लेकर विषय विशेषज्ञों से शोधपत्र भी मांगवाया गया है।