सूरज मानिकपुरी, कवर्धा। नगरीय निकाय चुनाव के मतदान होने के बाद अब प्रत्याशियों की किस्मत मत पेटी के अंदर कैद है। ऐसे में स्ट्रांग रूम में एक अनाधिकृति व्यक्ति के घुसने से कवर्धा में बवाल मच गया है। सभी प्रत्याशी मौके पर पहुंचे है और तनाव की स्थिति है। मौके पर टीआई भी पहुंचे हैं, और स्थिति को काबू करने की जुगत में लगे हुए है।
मामला कवर्धा के पीजी कॉलेज का है, वहां एक अनाधिकृति व्यक्ति के स्ट्रांग रूम में घुसने से बवाल मच गया। स्थिति ये है कि टीआई सुशील मलिक ने तोपचंद डॉट कॉम के रिपोर्टर का वीडियो बनाते देख मोबाइल पटक दिया। प्रत्याशियों का आरोप है कि ड्यूटी में तैनात सभी जवान नशे में है। वहीं जो अनाधिकृति व्यक्ति जो स्ट्रांग रूम के अंदर गया था। वो अपने आप को कॉलेज का चौकीदार बता रहा हैं। लेकिन उसके पास इसका किसी भी तरह का कोई प्रमाण नहीं है।
आगे की अपडेट के लिए बने रहे तोपचंद डॉट कॉम के साथ