रायपुर। राजधानी से लगे अभनपुर इलाके में एक लड़की को प्रेमी के परिवार वालों ने मोहब्बत की ऐसी सजा दी कि अब वो जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही है। जी हाँ! लड़के के परिवार वालों को लड़की का प्यार गवारा नहीं था ऐसे में उसे जिन्दा जला दिया गया। लड़की की हालत गंभीर है और उसे रायपुर के डीकेएस अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
मामला अभनपुर के खोल्हा गांव का है, जहां सरस्वती सोनवानी को लल्लू नाम के लडके से प्रेम था। लल्लू ने 18 दिसंबर को सरस्वती को मिलने के लिए अपने घर बुलाया था। सरस्वती उससे मिलने उसके घर पहुंची। लेकिन ये बात लल्लू के घर वालों को उसका आना पसंद नहीं और लल्लू के पिता जलाल, माता दुकल्हिन बाई और भाभी नैनी से उसका विवाद हुआ। सभी ने उसको लल्लू से दूर रहने कहा गया लेकिन वो नहीं मानी। इसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि लल्लू के पिता, माँ और भाभी ने उसके उपर मिटटी का तेल डाल कर आग लगा दिया।
अभनपुर थाना के प्रभारी नरेश कुमार ने तोपचंद डॉट कॉम को बताया कि घटना 18 तारीख की है। प्रेम प्रसंग के चलते लल्लू के माता, पिता और भाभी ने लड़की पर मिटटी तेल डाल कर आग लगा दिया है। इस घटना से लड़की 85 से 90 प्रतिशत जल चुकी है। इसकी शिकायत 20 तारीख को रात में लड़की के परिजनों की ओर से की गई है। शिकायत को विवेचन में लेने के बाद लड़की का कथन के लिए पुलिस डीकेएस अस्पताल पहुंची थी, लेकिन स्थिति चिंताजनक होने के कारण बयान नहीं हो पाया है, वही लल्लू के परिवार वालों की गिरफ़्तारी नहीं हुई है।