धमतरी। निकाय चुनाव में वोटिंग के दौरान पैसा बांटने के बाद अब फर्जी वोटिंग की घटना सामने आई है। मामला धमतरी का है, जहां एक शख्स अपने चचेरे भाई के बदले फर्जी वोट करते पकड़ा गया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी रिखीराम मतदान के लिए वार्ड 20 के बूथ क्रमांक 40 में वोटिंग के लिए पहुंचा। इस दौरान उसकी पर्ची का मिलान नहीं हो पाने से इसकी सूचना पीठासीन अधिकारी ने सिटी कोतवाली पुलिस को दी।
सूचना पर पुलिस ने फर्जी मतदान कर रहे युवक को पकड़ा। युवक जिसके नाम से मतदान के लिए पहुंचा था वह चचेरा भाई है जो कि आर्मी में पदस्थ है। रिश्तेदार विजय नागेश के नाम से वोट के लिए 60 किलो मीटर दूर से धमतरी पहुंचा था। और धमतरी महात्मा गांधी वार्ड में फर्जी वोटिंग करते रिखीराम नागेश पिता जोहान नागेश (47 वर्ष) निवासी ग्राम अंजनी सिहावा थाना अंतर्गत को पकड़ा गया था।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि सूचना पर युवक को बूथ क्रमांक 40 से पकड़ कर सिटी कोतवाली लाया गया है। उससे अन्य जानकारी ली जा रही है। फर्जी मतदान कर रहे युवक पर शासन के नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी विवेचना जारी है।