रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं और कतार में खड़े होकर शहरी सरकार चुनने के लिए अपने मत का उपयोग कर रहे हैं। लोकतंत्र के इस पर्व में क्या नेता और क्या अधिकारी जनता के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं ।
रायपुर ग्रामीण से कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा विजय नगर मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का उपयोग किया।

रायपुर सम्भाग के कमिशनर जी आर चुरेन्द्र ने अपनी पत्नी के साथ सुबह रायपुर के शांति नगर के पी जी उमाठे स्कूल पहुंचे और लोगों के साथ लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और वोट डाला। उन्होंने मतदान के बाद सेल्फी ज़ोन में सेल्फी भी ली।

रायपुर कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन भी सुबह अपनी धर्मपत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार उपयोग किया।

ऐसे ही दुसरे देशों में रह रहे लोग भी अपने मत का इस्तेमाल करने प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं। यश नायडू कनेडा से चल कर रायपुर पहुंचे और परिवार सहित अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया चल रही है जो शाम 5 बजे तक चलेगी…नगरीय निकाय चुनाव से जुड़े अपडेट के लिए बने रहे तोपचंद डॉट कॉम पर
