राकेश शर्मा, जांजगीर/चांपा। निकाय चुनाव के अंतिम समय में जांजगीर-चांपा से विवाद की खबर है। जहां जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और कांग्रेस प्रत्याशी आपस में भीड़ गए। हंगामें के बाद पुलिस ने मामले को जैसे तैसे शांत कराया, अब स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
चांपा के वार्ड क्रमांक 7 में मतदान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद देवांगन और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ नेता इब्राहिम मेमन के बीच विवाद हो गया। इसके बाद मतदान केंद्र के बाहर भारी बल तैनात किया गया। फिलहाल विवाद का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि मतदाता को बहकाने को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई होगा।
तोपचंद डॉट कॉम ने जब वजह जानने की कोशिश करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह से फोन पर संपर्क साधने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। फ़िलहाल केंद्र के बाहर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है। और अंतिम दौर के वोट डाले जा रहे हैं, जिस पर पुलिस की पैनी नजर है।