रायपुर। सारकेगुडा फर्जी एनकाउंटर मामले में जल्द कार्रवाई देखने को मिल सकता है। इस पर आयोग की जांच रिपोर्ट गृह विभाग के पास भेजी गई है। इस मामले में सरकार ने विधि विभाग से भी राय ली है। पूर्व में विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान सारकेगुडा मामले में न्यायिक जांच आयोग की इस रिपोर्ट को पटल पर रखा गया था। अब जब रिपोर्ट को गृह विभाग भेज दिया गया है तो मालूम पड़ता है कि जल्द दोषियों पर गाज गिर सकती है।
क्या कहता है जांच रिपोर्ट ?
सारकेगुडा फर्जी एनकाउंटर मामले में न्यायिक जांच आयोग ने पाया कि 17 बेकसूर लोगों की जवानों ने निर्मिम हत्या कर दी थी। 16 लोगों को एक बैठक के दौरान गोलियों से भूंज दिया गया था, जबकि एक अन्य को घर से निकाल कर गोली मारके हत्या कर दिया था। जवानों ने इस घटना के बाद उन्हें नक्सली करार दिया था और क्रॉस फायरिंग के दौरान मौत होने की बात कही थी, जबकि जांच आयोग ने इस गलत पाया है।
मामले पर प्रकाश डाल रही है शालिनी गेरा, देखे वीडियो