सुकमा:
जिले के एस.पी. शलभ सिन्हा के अनुसार डीआरजी और एसटीएफ की एक संयुक्त टीम आज सुबह एंटी-नक्सल ऑपरेशन के लिए चिंतागुफा थाना से निकली थी.
“सुकमा से करीब 100 km दूर सिंघनमडगु गावं के पास आज सुबह पुलिस का नक्सलियों से सामना हुआ. दोनों तरफ से रुक रुक कर काफी देर तक गोलाबारी हुई जिसमें एक महिला नक्सली का शव बरामद हुआ है.” एस.पी. सिन्हा ने बताया.
एस.पी. सिन्हा के अनुसार अभी पुलिस टीम जंगल में है और बाकी जानकारी उनके बाहर आने के बाद ही मिल पायेगी.