छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल किसी जिले में दौरे पर जाते हैं तो वहां के अधिकारी सब अच्छा अच्छा दिखाने के लिए जोरदार पंडाल, मंडप, हरे रंग की कालीन जैसी व्यवस्था करते हैं ताकि मुख्यमंत्री के पांव में कंकर न पड़ जाए। मगर अब ऐसा नहीं चलेगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस तरह के व्यवस्थाओं को फिजूलखर्ची माना है।
सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि, उनके दौरे में बेवजह से खर्च न किए जाएं।
प्रवास के दौरान मण्डप, शामियाना और साज-सज्जा में अनावश्यक व्यय नही करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं।
सीएम ने कहा है कि विभिन्न क्षेत्रों में प्रवास के दौरान उनको महसूस हुआ है कि कार्यक्रम स्थल की साज-सज्जा में बड़ी राशि खर्च होती है
भविष्य में उनके प्रवास के दौरान मण्डप, शामियाना और साज-सज्जा में अनावश्यक व्यय न किया जाए और मितव्ययता के साथ न्यूनतम आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।
मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रदेश के मुख्य सचिव को संबंधितों को निर्देशित करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने इससे पहले भी सरकार बनते ही अपने काफिले में गाड़ियों को आधा कराया था साथ ही सभी विभागों और निगम मंडलों में कैलेंडेर डायरी छपाई जैसी व्यवस्था पर रोक लगा दी थी।