रायपुर। प्रदेश में कांग्रेस सरकार के एक साल पूरा होने पर बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मिडिया से कहा था कि गेड़ी चढ़ने और सोंटा खाने से विकास नहीं होता है। इसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ये सभी हमारे परंपरा का हिस्सा है
। छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परम्परा को बढ़ावा देना कोई गलत बात नहीं है। वे लोग जिस तरह से छत्तीसगढ़ का 15 साल शोषण करते रहे, जिस तरह से छत्तीसगढ़ के लोगों को मानसिक, आर्थिक और शारीरिक रूप से दबा कर रखा गया था।
उन्हीं के कार्यकाल में लाखों आदिवासीयों ने प्रदेश से पलायन किया, उनके कार्यकाल में सर्वाधिक आदिवासियों को प्रताड़ित किया गया, बीजेपी के शासन काल में किसान आत्महत्या करने के लिए मज़बूर हुए हैं।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा की उनके कार्यकाल में कमीशनखोरी का विकास हुआ, राज्य के खजाने को लूटने का काम हुआ और आज वे विकास-विकास चिल्ला रहे हैं। क्योंकि आज उनका विकास होना बंद हो गया है। उनके साथियों का विकास होना बंद हो गया। उनके विकास की धाराएं टूट गयी है। उनके विकास की जो धारा बह रही थी वह बंद हो गयी है।इसलिए उन्हें बड़ी चिंता हो रही है।
सीएम बघेल ने कहा कि अब प्रदेश का पैसा राज्य के विकास में लग रहा है। यहां का जो पैसा है वह किसानों के हित में, गरीबों के हित में, और व्यापारियों के हित में लगातार खर्च हो रहा इसलिए डॉ रमन सिंह को तकलीफ हो रही है।