सूरजपुर। नाबालिग से दुष्कर्म का एक आरोपी कोतवाली पुलिस को चकमा देकर फरार होने में मंगलवार को कामयाब हो गया था। उसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सूरज विश्वकर्मा सूरजपुर के जंगल से गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि सूरजपुर जिले में नाबालिक लड़की का अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरोपी सूरज विश्वकर्मा को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसे सूरजपुर कोतवाली पुलिस मंगलवार को न्यायलय में पेश करने के लिए लॉकअप में रखा था। जहां उसकी निगरानी करने के लिए छह पुलिस जवान तैनात किये गए थे। तैनात किये गए सभी जवान सुबह गहरी नींद में सो गए।
इसी बीच मौका पा कर आरोपी सूरज विश्वकर्मा वहां से भाग निकला। इसकी सूचना जब आईजी सरगुजा को मिली तो उन्होंने लापरवाही बरतने के आरोप में सूरजपुर कोतवाली के एक एएसआई और एक हवालदार,चार सिपाही समेत कुल 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
निलंबित किए गए पुलिस जवान में एएसआई शोभित पैंकरा, प्रधान आरक्षक विष्णु देव, आरक्षक भीमेश आर्मी, अनीश तिवारी, बृजलाल सिंह व मदन भगत शामिल है।