रायपुर। राजधानी के विवेकानंद एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि नगरी निकाय चुनाव अब बिल्कुल अपने अंतिम चरण पर है। जो हमारे प्रत्याशी है और हमारे पार्टी के लोग हैं, वे निकाय चुनाव में पार्टी को जिताने के लिए अपने पूरे जोर-शोर से कोशिश कर रहे हैं। हमारे साथी, नेता, कार्यकर्ता सभी डोर टू डोर जा कर पार्टी की एजेंडा को लोगों तक पहुंचा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है नगरी निकाय चुनाव में हमें पूरी सफलता मिलेगी।
भाजपा के नेताओं का बागी होने वाले सवाल पर सीएम ने कहा कि यह उनका आन्तरिक मामला है। अब उनके पास जनता को बताने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। 15 साल के शासन में कुछ कर पाए नहीं इसलिए अब इधर उधर की बातें ही करेंगे।