रायपुर। राजधानी के पंडित भगवती चरण शुक्ला वार्ड क्रमांक 47 में चुनावी घमासान सातवें आसमान पर है। इस वार्ड से रायपुर के वर्तमान मेयर प्रमोद दूबे चुनाव लड़कर महापौर की दावेदारी ठोकने के फ़िराक में हैं। उनकी इस मंशा पर पानी फेरने चुनाव प्रचार में नन्दकुमार बघेल की एंट्री हो गई है।

नंदकुमार बघेल रविवार को निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार वाडिया (अप्पू) के समर्थन में उगता सुरज छाप के लिए प्रचार करते नजर आये। उन्होंने वार्ड में प्रत्याशी के साथ जनसंपर्क किया और उगता सुरज के प्रत्याशी को जीताने की अपील भी की।
इस वार्ड से कांग्रेस से प्रमोद दूबे, भाजपा से सचिन मेघानी, जकांछ से राहिल रउफी चुनाव लड़ रहे हैं। निर्दलिय उम्मीदवार उगता सुरज से राजकुमार वाडिया और मुकेश महोबिया दो पत्ती छाप से प्रत्याशी हैं।
इस वार्ड में ख़ास बात यह है कि ज्यादातर प्रत्याशी इस वार्ड से नहीं है, जो हैं भी वो क्षेत्र में सक्रीय नहीं है.. चुनावी मोड में नंदकुमार बघेल की एंट्री से वार्ड में नए समीकरण बनेंगे, जो किसी को लाभ तो किसी को हानि पहुंचाने के लिए काफी है।