
चावल पर सीएम भूपेश ने खाद्य मंत्री पासवान से फिर बात की है लेकिन नतीजा नहीं निकल पाया। सीएम ने कहा कल भी खाद्य मंत्री से उन्होंने बात की। 32 लाख मीट्रिक टन लेने का आग्रह किया। अब तक चावल लेने की अनुमति केंद्र ने नहीं दिए हैं। केंद्र को किसानों की चिंता नहीं है । हम अलग योजना बनाकर 2500 देंगे। ओडिसा में कालिया आंध्र में रायतु योजना चल रहा है। छग में न्याय योजना चलेगी, आप अनुमति क्यों नहीं दे रहे। केंद्र 14 प्रतिशत की जगह 8 % जीएसटी का दे नहीं रहे हैं ।
बीजेपी के आंदोलन पर सीएम ने कहा कि। बीजेपी को शर्म नाम की चीज नहीं है। रमन सिंह दिल्ली में अपनी सुरक्षा मांगने गए थे। वे राज्य चावल लेने के लिए प्रधानमंत्री को क्यों नहीं बोलते हैं।