रायपुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहते रहे हैं कि, उनके पिताजी नंदकुमार बघेल से उनकी वैचारिक असहमती है। उनके पिता नंदकुमार बघेल आज भूपेश बघेल के कहे बात को सही साबित करते नजर आए। नंदकुमार बघेल पेंड्रा पहुंचे थे। वहां उन्होंने सोम पार्टी बनाने का ऐलान किया। नंद कुमार बघेल ने कहा कि,- छत्तीसगढ़ में सोम पार्टी का गठन होगा। कांग्रेस को छोड़कर सोम पार्टी अस्तित्व में आएगी ,जब तक कांग्रेस ब्राम्हण ठाकुर को नही छोड़ेगी तब तक वे दूरी बनाएंगे । नगर पंचायत चुनाव में ब्राह्मण ठाकुरो के खिलाफ हम काम कर रहे है उनको हराना है। उन्होंने ब्राह्मण ठाकुरों को छोड़कर वोट करने की अपील की।
नंदकुमार बघेल ने कहा कि, भूपेश बघेल मेरा बेटा है मैं उसका पिता हूं परंतु मेरा वह आज्ञाकारी बेटा नहीं है और मैं आज्ञाकारी बाप नहीं।
नंदकुमार बघेल ने अजीत जोगी की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि, अजीत जोगी संघर्ष करके आगे आए हैं।