रायपुर: प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में इस साल महापौर और अध्यक्ष पद का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा। इस नयी प्रणाली के कारण पार्षदों को खासी दिक्कत हो रही है ।
इसके पहले जब महापौर सीधे जनता के द्वारा चुने जाते थे तब महापौर प्रत्याशियों से पार्षद उम्मीदवारों को पूरा सहयोग मिल जाता था। प्रचार-प्रसार की सामग्री, गाड़ी की व्यवस्था, पर्चा सबका जुगाड़ हो जाता था। लेकिन इस बार पार्षद उम्मीदवारों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
पुरानी बस्ती से भाजपा पार्षद प्रत्याशी संजु नारायण से इस सम्बन्ध में जब बात हुई तो उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार में गाड़ी की व्यवस्था को लेकर तो ऐसा कुछ परेशानी नहीं है, वार्ड में पैदल ही मार्च करना पड़ रहा है, मगर चुनाव प्रचार की सामग्री, बैनर, पोस्टर, पाम्पलेट के लिए थोड़ी बहुत परेशानी हो रही है।
बैनर पोस्टर में कमी
जब महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होता था तब पार्षद पद के प्रत्याशी महापौर पद के प्रत्याशी को अपने वार्ड से जीत दिलाने का आश्वासन देकर बैनर, पोस्टर, पाम्पलेट-फोटो से पुरे वार्ड को पाट देते थे। मगर यह नज़ारा इस साल देखने में नहीं मिल रहा है। शायद इस बार तो पार्षद प्रत्याशी मतदाताओं को पर्ची भी न बांट पाएंगे।