रायपुर। कवर्धा से एक इवेंट में शामिल होने रायपुर आयी एक लड़की दुष्कर्म का शिकार हो गयी। आरोपी ने होटल के कमरे में इस दरिंदगी को अंजाम दिया। और वहां से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, युवती की हालत बिगड़ने पर तेलीबांधा स्थित निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। बताया जा रहा हैं कि युवती ऑटोमोबाइल सेक्टर में काम करती है, और वह किसी ट्रेनिंग इवेंट में शामिल होने रायपुर के कोर्बिज़ होटल आयी थी। जहां बिलासपुर निवासी आरोपी वरुण नायर की उस पर बुरी नजर पड़ी और उसने किसी बहाने से उसे होटल के कमरे पर बुलाया और फिर दुष्कर्म कर के वहां से फरार हो गया।
टिकरापारा पुलिस ने इसकी शिकायत के बाद आरोपी वरुण नायर को गिरफ्तार कर लिया है और धारा 376 के तहत कार्यवाही कर रही हैं।
रायपुर शहर के एडीशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि युवती के साथ ट्रेनिंग में आये आरोपी वरुण नायर ने दुष्कर्म किया है। पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।