रायपुर। छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों में पढा रहे शिक्षकों के डिग्रीयों की अब जांच होने वाली है। सीबीआई ने प्रदेश में प्राध्यापक भर्ती जांच के आदेश दिए है।
पंडित रविशंकर शुल्क विवि, कुशाभाऊ ठाकरे विवि, दुर्ग विवि, बिलासपुर विवि, बस्तर विवि, सरगुजा विवि में शिक्षकों की डिर्गी की जांच सीबीआई करा रही हैं। जांच की वजह अविभाजित मध्यप्रदेश के दौरान कुछ लोगो ने फर्जी बोर्ड या संस्था से डिग्री और नौकरी हासिल की है। जिस वजह से छत्तीसगढ़ के शिक्षक भी संदेह के दायरे में है।
सीबीआई ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि “राज्य सरकार जांच ले कि कोई ऐसा व्यक्ति ना हो जिसने अविभाजित मध्यप्रदेश के फर्जी संस्था का डिग्रीधारी हो।अगर कोई ऐसा है तो उस पर जांच और कार्यवाही हो।”
राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुल सचिवों को पत्र लिख शिक्षकों के प्रवेश, भर्ती, डिग्री संबंधी जांच के आदेश दिए है।
