मनोरंजन डेस्क। छालीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अब साउथ की फिल्म का कलेवर देखने मिल रहा हैं। पिछली कुछ फिल्मों को देखें तो उसमें दमदार एक्शन और जबरदस्त डायलोग लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। हाल ही में देवेंद्र जांगडे स्टारर एक फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म का नाम “जोहार छत्तीसगढ़” है। ट्रेलर को देखने से मालूम चलता है कि फिल्म पुरी तरह से छत्तीसगढ़िया वाद को समर्पित है।
फिल्म को अब तक की सबसे अलग फिल्म बताया जा रहा हैं, इसके स्टार कास्ट को भी इस फिल्म से काफी उम्मीद हैं । फिल्म में आपको हैं राज साहू, देवेंद्र जांगड़े, शिखा शेट्टम्बरे, उपासना वैष्णव, राजे सोनू सलहारे, एएनएल शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह, निशांत यूपीध्याय,करण दीक्षित, हेमलाल कौशल और सलीम अंसारी नजर आने वाले हैं। फिल्म में संगीत निर्देशक सुरज महंद किया है, जबकि छालीवुड के फेमस गायक सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, अलका चन्द्रकर ने अपना स्वर देकर इस फिल्म को सुन्दर गानों से सजाया है।