मुकेश चंद्राकर, बीजापुर। बस्तर के बीजापुर में एक शख्स को पुलिस ने सिर्फ इस लिए बेरहमी से पिट दिया क्योंकि उसने पुलिस वालों को मटन देने से मना कर दिया था। बीजापुर पुलिस ने पहले युवक को डंडे और हाथ से पिटाई की। इससे भी मन नहीं भरा तो युवक से 100 बार उठक-बैठक करने को कहा। पुलिस की दबंगई और दहशत में युवक ने उठक-बैठक करना शुरू किया और 70 तक दंड बैठक कर बेहोश हो गया।
इसके बाद उसे मद्देड अस्पताल पंहुचाया गया, जहां उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक का नाम रामचंद्रम एलेल है। इस घटना के बाद बीजापुर पुलिस की खूब आलोचना हो रही हैं। इस मसले पर पुलिस ने कहा है कि रामचन्द्र मरे हुए बकरे को बेचता था। इसकी शिकायत के बाद उसे पूछताछ के लिए मद्देड थाना बुलाया गया था। रामचन्द्र का एक्सीडेंट हुआ था और वो पूछताछ के दौरान बेहोश हो गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।