राजनांदगांव में मामा के घर छट्टी मनाने आयी एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीडिता ने बताया है कि आरोपियों ने दरिंदगी को अंजाम देने के बाद गला घोंट कर मारने की कोशिश भी की है। और मरा हुआ सोच कर उसे वहां छोड़ कर भाग गए।
घटना जिले के ग्राम सल्हेवारा की है, जानकारी के मुताबिक युवती अपने मामा के घर छट्टी कार्यक्रम में मेहमानों को खाना खिलाने के बाद सफ़ाई कर कचरा फेंकने गली तरफ़ गई थी। इस दौरान चार युवकों ने युवती का अपहरण कर उसे तालाब की ओर ले गए। जहां उसके साथ आरोपियों द्वारा गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपियों ने युवती का गला घोंटकर उसे मारने की कोशिश की और पीड़िता को मरा समझकर वहां से फरार हो गए। जब युवती को होश आया तो जैसे तैसे अपने घर पहुंची। और अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद युवती को मामा द्वारा माता पिता के घर उनके परिजनो के साथ भेज दिया। पुलिस का कहना है कि घटना 2 दिसंबर की है, युवती के साथ गैंगरेप करने वाले गांव के ही लोग हैं और युवती उनमें से कुछ को पहचानती है। युवती अपने माता-पिता के साथ आज 8 दिसंबर को थाने पहुंची है और रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती ने आरोपियों का नाम टेकचंद धूर्वे, सीताराम पटेल, मयाराम पटेल और आनंद यादव बताए है, पुलिस ने गैंगरेप के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।