कोरबा। शनिवार को कोरबा से सीएसईबी चौक स्थित बस्ती में सरफिरे आशिक की बर्बरता पूर्वक हमले की शिकार हुई युवती ने रविवार को अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया। आरोपी आशिक ने युवती पर हंसिये से गर्दन, छाती और पेट में बार-बार वार किया था। घटना के बाद युवती को अस्पताल पहूंचा कर उसका इलाज करवाया जा रहा था। लेकिन, दोपहर बाद उसकी मौत हो गयी हैं।
घटना के बाद आरोपी इन्द्रपाल तोड़े को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जबकि वहां मौजूद लोगों ने पुरी घटनाक्रम का वीडियो बनाया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से बर्बरता पूर्वक युवती पर प्राणघातक हमला किया गया था। आरोपी इंद्रपाल तोंडे काफी दिनों से युवती के पीछे पड़ा था। आरोपी ने चुपके से युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया था। इसके बाद युवती की शिकायत पर उसे जेल भी हुई थी। जेल छूटने के बाद आरोपी सीधे उसके घर गया और घटना को अंजाम दिया।