भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में शनिवार सुबह एक हादसे में ठेका श्रमिक की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब श्रमिक रोज की तरह अपने काम में लगा हुआ था। उसी वक्त ब्लास्ट फर्नेस 6 में क्रेन का बकेट गिर गया। इसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गयी है।
घटना के बाद सुचना बीएसपी अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक श्रमिक का नाम ठाकुर राम बताया जा रहा है। इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी जा चुकी हैं। वहीं पुलिस घटना स्थल में जा कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं।
भिलाई इस्पात संयंत्र में आये दिन हादसा होने से श्रमिकों की मौत होते रहती है। पिछले साल आगे लगने से कई श्रमिकों की मौत हुई थी और प्रबंधन पर लापरवाही और मजदूरों के जान से खिलवाड़ करने का आरोप लग चूका है।