राजधानी के समता कॉलोनी के गोयल हॉस्पिटल में एक युवती की मौत तब हो गई जब उसे डॉक्टर ने इलाज के लिए सुई लगाया। जानकारी के अनुसार युवती को डॉक्टर ने एक्सपायरी डेट वाला इंजेक्शन लगा दिया, इसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गयी है।
बढ़ईपारा निवासी 30 वर्षीय युवती को हल्का सर्दी बुखार था, जिसके इलाज के लिए उसके घर वालों ने उसे गोयल अस्पताल लेकर गये थे। जहां एक्सपायरी डेट वाला इंजेक्शन लगाते ही युवती का शरीर नीला पड़ गया और कुछ देर बाद युवती की मौत हो गयी।
युवती के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि ये सब डॉक्टरों की लापरवाही से हुआ है। आक्रोश में सैकड़ों लोगों ने अस्पताल को घेर लिया है।
भीड़ के उग्र रवैये से नाराज़ डॉक्टर एकजुट हो रहे हैं। यहां तक की डॉक्टर्स एसोशिएशन ने राजधानी के सभी निजी अस्पतालों में काम बंद करने की चेतावनी भी दे डाली। डॉक्टर राकेश गुप्ता ने अस्पताल को भारी पुलिस सुरक्षा देने और घटना की जांच करने की मांग की है।