महिलाओं की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार गंभीर नजर आ रही है। सीएम भूपेश बघेल ने महिलाओं के सुरक्षा के लिए इंटीग्रेटेड प्लान बनाने के आदेश दिए है।
सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए 2 सप्ताह के भीतर इंटीग्रेटेड प्लान बनाने के आदेश मुख्य सचिव को दिये है। इस प्लान में डायल 112 को प्रभावी और कारगर बनाने एवं महिलाओं को तुरंत सहायता देने के लिए मल्टीपल मोबाइल एप तैयार करने के लिए निर्देश दिए गए है।
सीएम भूपेश बघेल ने इस विषय को लेकर कहा है कि ” समाज का विकास महिलाओं की भागीदारी से ही सम्भव है। उनकी सुरक्षा और सकारात्मक माहौल उपलब्ध कराना सरकार का दायित्व है।”
उन्होंने यह भी कहा है कि “हाल ही में महिलाओं के साथ हुए घटनाओं को देखते हुए सरकार सुरक्षा के विषय मे चिंतित है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे लेकर आधिकारिक ट्विटर एकाउंट में ट्वीट भी किया है