छत्तीसगढ़ी गीत इन दिनों प्रयोग के दौर से गुजर रहा है। जिनमें छत्तीसगढ़ी और अंग्रेजी के समायोजन से संदेश देने वाले गीत सामने आ रहे हैं। इसी तरह का एक गीत काया म बनवा ले रे टै…टू वायरल हो रहा है। इस गीत को विवेक वासनिक ने लिखा है, कविता वासनिक की बेटी हिमानी वासनिक ने इसे अपनी आवाज दी है। म्यूजिक विवेक वासनिक ने दिया है। इस गीत के जरिए आत्मा में मानवता का टैटू बनवाने की बात कही जा रही है। गीत को पुराने नाचा के अंदाज में शूट किया गया है। जिसमें हल्की लाईट के साथ भभ्का की जगह लाईटिंग का इस्तेमाल किया गया है। आवाज में इफेक्ट के जरिए धुन को बेहतर करने की कोशीश की गई है। एक पल को सुनने में गीत के बीच बीच में टै…. की आवाज आती है लेकिन ठीक तरह सुनने पर यह टै…के बाद टू… सुनाई पड़ता है। सुन्दरानी वीडियो वर्ल्ड ने इस गीत को पब्लिश किया है।
यहां सुन सकते हैं गीत