प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समेत कई पूर्व मंत्रियों की सुरक्षा में कटौती मामले में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने चुटकी ली हैं, उन्होंने कहा है कि हम लोग केंद्र से सीख रहे हैं। दिल्ली में भी केंद्र सरकार ने कुछ लोगों की सुरक्षा में कटौती की है। सिंहदेव ने कहा है कि दिल्ली महसूस कर रही है कि देश में सुरक्षित माहौल है। सुरक्षा को लेकर देशभर में अच्छा वातावरण बन रहा है। सुरक्षा की अब उतनी जरूरत नहीं है। इसलिए यहां कुछ लोगों की सुरक्षा में कटौती की गई है।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सुरक्षा में कटौती के साथ प्रदेश के कुछ और नेताओं के सुरक्षा में कटौती किया गया है। जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन ने मिडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मेरी सुरक्षा में कमी का फैसला यहां के अधिकारियों ने लिया है। प्रोटेक्शन रिव्यू की बैठक में अधिकारी निर्णय लेते है। मेरी Z प्लस सुरक्षा हटाई गई है, इसका यह आशय हो सकता है कि अब प्रदेश सुरक्षित है। किसी को z प्लस की सुरक्षा जरूरत नही है। इतना ही नहीं डॉ. सिंह ने गांधी परिवार की सुरक्षा और अपनी सुरक्षा की कटौती को अलग-अलग बताया है।