रायपुर। स्कूलों में होने वाली बच्चों की पिकनिक अब बैन होने वाली है। शिक्षा विभाग प्रदेश के स्कूलों में होने वाले बच्चों के पिकनिक और एडवेंचर गेम्स को लेकर सख़्त होने जा रहा है।

दरअसल लगातार स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से विभाग ने सबक लिया है। “भारत माता स्कूल के पिकनिक के दौरान दो बच्चों के डूबने से हुई मौत और उसके पूर्व रेडियंट वे स्कूल में एडवेंचर गेम्स के दौरान ऊँचाई से गिरी बच्ची की घटना” को देखते हुए शिक्षा विभाग ने इसे बैन करने का फैसला लिया है।

शिक्षा विभाग एक नई गाइडलाइन तैयार कर रहा है। जिसमें पिकनिक और एडवेंचर गेम्स को लेकर नियम होंगे। नई गाइडलाइन में पिकनिक को बैन कर सिर्फ शैक्षणिक भ्रमण की अनुमति होगी और इस भ्रमण के लिए भी पहले कलेक्टर और पुलिस अधिक्षक से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।

गाइडलाइन के अनुसार कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को बताना अनिवार्य होगा कि बच्चों को किस जगह और किस उद्देश्य से ले जाया जा रहा है। भ्रमण के दौरान बच्चों को किस तरह की जानकारी दी गयी है। बच्चों के माता पिता की अनुमति है कि नहीं, बच्चों के सुरक्षा के लिए क्या इंतेजाम किये गए है। इस तरह के कई मापदंडों को लेकर शिक्षा विभाग नया गाइडलाइन तैयार कर रहा है।