बीते दिनों राजधानी के आजाद चौक के सीएसपी नसर सिद्धकी को जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने मुम्बई से गिरफ्तार किया है। रायपुर के एसपी आरिफ शेख ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी का नाम मनीष तिवारी है, जो ग्राम तनगड़ी थाना ज्ञानपुर जिला भदोही (उ.प्र.) का रहने वाला है। और मुंबई में रह कर एक कपड़ा फैक्ट्री में सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी करता है। आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह नेट से नंबर निकल कर अधिकारियों को गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देता था।
पुलिस ने नगर पुलिस अधीक्षक नसर सिद्धकी की शिकायत पर नंबर को ट्रेस किया इसके बाद उसे ट्रैप कर मुंबई से गिरफ्तार किया है। आरोपी से घटना में प्रयुक्त सिम एवं मोबाईल फोन जप्त किया गया है। आरोपी के मोबाईल फोन की जांच करने पर उसमें छ.ग. के सभी जिलों के पुलिस, जेल एवं राजस्व अधिकारियों तथा राजनेताओं के मोबाईल नंबर सेव पाये गये है। आरोपी को यह सभी नंबर कहां से मिले और उसके द्वारा इस तरह से फोन करके सभी के साथ गाली गलौच क्यों किया जाता था के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ रायपुर में ही आकाश पाण्डेय, केन्द्रीय जेल प्रहरी द्वारा भी जेल के लैण्ड लाईन नंबर में फोन कर अश्लील गाली गलौच कर धमकी देने के संबंध में अपराध दर्ज है, वहीं बस्तर और दुर्ग में मा