रायपुर। सारकेगुड़ा कथित फर्जी नक्सली मुठभेड़ मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह ने विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष को सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की सूचना दी।
सामान्य प्रशासन विभाग अभी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास है।
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि विधानसभा में शीतकालीन सत्र की कार्यवाही चल रहा है। इस दौरान सारकेगुड़ा मामले की रिपोर्ट सदन में पहले पेश की जानी चाहिए थी, लेकिन समिति की रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत होने से पहले अखबारों में छप रही है। ऐसे में सदन की गरिमा और महत्व खत्म हो जाता है। सदस्यों के विशेषाधिकार है का हनन हो रहा है।
बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि सदन में प्रस्तुत होने से पहले अखबार में रिपोर्ट की खबर छप जाने से सदन की अवमानना हुई है। अगर सदन की अवमानना सदन के नेता करेंगे तो सदन का औचित्य क्या रहेगा?
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने आरोप लगते हुए कहा की सदन में सारकेगुड़ा का प्रतिवेदन चुपचाप रखा गया।