पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को धामकी देने के मामले में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि धमतरी में रेत खदान नवीन और नागू चंद्रकार चलाते हैं। उनके पड़ोस गांव में जसपाल सिंह रंधावा की रेत खदान को बंद करा दिया गया। इससे क्षुब्ध होकर अजय चंद्राकर के पीए का फोन समझकर उसने फोन किया और अभद्र व्यवहार किया गया ।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा बिहार और यूपी की तर्ज पर कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। यूपी बिहार में माफिया धमकी देते हैं। आज हम रेत का सवाल उठाने वाले थे, उससे पहले धमकी दी गई। क्या इस प्रदेश को हम गुंडों को सौंपना चाहते हैं। एक व्यक्ति पर नहीं उसके पीछे कौन लोग खड़े हैं।
अजय चंद्राकर ने कहा मेरा विषय नहीं है, रेत खदान अवैध चल रहा था उस पर अब कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, आज तक पहली बार देखा गया कि रात को 9 बजे विधायक को धमकी दी गई। अब विधायक FIR कराने थोड़े ही जायेंगे धर्मजीत सिंह ने कहा रेत में गैंगवार शुरू होगा, उसकी जांच शुरू हो गई है। रेत के धंधे में पुलिस को भी शामिल किया जाए।