26 नवम्बर संविधान दिवस पर विधानसभा शीतकालीन सत्र में विशेष चर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा किया कि अब स्कूली बच्चों को भी संविधान की शिक्षा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि “अब बच्चों को स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों, मूल कर्त्तव्यों और नीति निर्देशक तत्वों की जानकारी भी दी जाएगी।”
संविधान दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान ने देशवासियों को समता का अधिकार दिया।आज संविधान की रक्षा करने का संकल्प लेने का दिन है।
उन्होंने संविधान स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी नेताओं का आभार व्यक्त किया और महात्मा गांधी, पं.नेहरु, पटेल और डॉ. अम्बेडकर समेत श्यामा प्रसाद मुखर्जी का भी आभार व्यक्त किया।