छत्तीसगढ़ में सोमवार से शीतकालीन सत्र चल रहा है, शीत सत्र में धान के मुद्दे पर सियासत गर्म है. इसका असर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के ट्विटर में नजर आ रहा है।
कल सीएम भूपेश बघेल ने 1 दिसंबर से 2500 रुपये समर्थन मूल्य पर प्रदेश में धान खरीदी का एलान कर दिया। धान खरीदी के 2500 रुपये प्रति क्विंटल हिसाब से किसानों को राशि कैसे दिया जाये? इसके लिए सीएम बघेल ने कमेटी गठन करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस फैसले पर डॉ. रमन ने ट्विटर पर लिखा है कि
“कमेटी के कांधों पर अपने वादे कब तक लादोगे
हर मोड़ पर जनता पूछेगी कितनी दूर तलक भागोगे?
सीएम बघेल जी झूठे वादों और खोखली कमेटियों का क्या निष्कर्ष निकलता है वह तो जनता शराबबंदी के वादे पर भी देख चुकी है, अब किसानों के साथ पुनः यही विश्वासघात स्वीकार्य नहीं है।
डॉ. रमन के इस लाइन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी शायराना अंदाज में मीठी छुरी चला दिया।
सीएम बघेल ने लिखा ही – “कैसे कैसे ये मंजर सामने आने लगे “नान” वाले “धान” पर सवाल उठाने लगे
वादा किया है किसानों से, हर हाल में निभायेंगे
“पनामा” नहीं किसानों की “जेब” भरकर दिखायेंगे”
किसान भाई ध्यान रखें, भ्रम में न आएँ। आपका भूपेश 2500 रुपए प्रति क्विंटल ही धान का मूल्य दिलवाएगा।
सीएम बघेल के इस जवाब के बाद अभी डॉ. रमन का रिप्लाई नहीं आया है।