दानेश निषाद के निर्देशन में बनने वाली फिल्म तैं मोर लव स्टोरी इस साल का बहुत ही ख़ास मूवी होगी। इस फिल्म के निर्माता अजय वर्मा हैं जो प्रखर फिल्म के बैनर पर बन रही है। इस मूवी की ख़ास बात यह है कि इस फिल्म में कई नये कलाकार छालीवुड में एंट्री कर रहे हैं। लेकिन इससे भी ज्यादा ख़ास बात यह है कि इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल की माताश्री स्व. बिंदेश्वरी देवी का अभिनय देखने को मिलेगा।
इस फिल्म में तीन प्रेमियों का प्यार है जिससे फिल्म में एक रोमांस बन रहा है। यूं कहें यह फिल्म लव ट्रैंगल पर केंद्रित ही। फिल्म लव स्टोरी पर आधारित है इसलिए फिल्म का ज्यादातर शूटिंग चिरमिरी की हसीं वादियों में किया गया। फिल्म के निर्माता अजय वर्मा का कहना है कि यह फिल्म हाल ही में बने लव स्टोरी से अलग है। फिल्म में त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग और रोमांस के साथी कॉमेडी से भरपूर है। इस फिल्म में छत्तीसगढ़ी फिल्म के लीजेंड एक्टर रजनीश झांझी अनिकृति चौहान, सतीश साव,संजय साहू, माया शाह, दूजे निषाद, राज सोनी, लोकेश साहू जैसे कलाकारों ने अपने म्हणत से इस फिल्म को संवारा है।