रायपुर। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बजने वाले है।इसके लिए सोमवार शाम राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है। यहां निकाय चुनाव की तारीख का ऐलान किया जायेगा साथ ही आचार सहिंता की भी घोषणा कर दी जाएगी। सूत्र बता रहे है कि निकाय चुनाव दो पालियों में कराई जाएगी।
संभावना है कि दिसंबर महीने में मतदान की प्रकिया पूरी करा ली जाएगी। वहीं दो चरणों में चुनाव होगा। इसके साथ ही इस बार ईवीएम की बजाय मतपत्रों के साथ चुनाव होगा लिहाजा यह महत्वपूर्ण रहेगा। आपको बता दे कि कुल 168 निकायों में चुनाव होने हैं। इसमें 13 नगर निगम, 44 नगर पालिका और 111 नगर पंचायत शामिल है।