रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बीजापुर के दौरे पर थे, बीजापुर में सीएम ने 291 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने जगदलपुर में महारानी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा करने वाले कार्यक्रम में शामिल हुए। तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार सीएम भूपेश बघेल को बस्तर से उड़ान भरकर सीधे रायपुर उतरना था। शाम को जानकारी आई की सीएम का हेलिकॉप्टर रायपुर की बजाय बिलासपुर में उतर गया है। बिलासपुर में उनके कार्यक्रम के बारे में जिला प्रोटोकाल से लेकर सीएम प्रोटोकॉल को भी जानकारी नहीं है। न ही बिलासपुर में उनके विश्वस्त नेताओं को इसके बारे में जानकारी है। हालांकि तोपचंद के सूत्र बताते हैं कि, सीएम का यह अनौपचारिक दौरा है। इस दौरे में सीएम किसी आध्यात्मिक कार्यक्रम में बगैर किसी तामझाम के शामिल होना चाहते थे। इसलिए इस विषय के बारे में किसी को ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। सीएम देर रात सड़क मार्ग से रायपुर वापस लौटेंगे। उन्हें लेने के लिए रायपुर से बुलेट प्रूफ गाड़ियों का काफिला बिलासपुर के लिए रवाना किया गया है।