रायपुर कलेक्टर और एक अधिवक्ता की गाड़ी में टक्कर को लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विवाद इतना बढ़ गया कि नाराज वकीलों ने करीब 3 घण्टे विरोध प्रदर्शन किया। इसके वजह रायपुर कलेक्टर के द्वारा कलेक्ट्रेट और कोर्ट परिसर के बीच गेट को बंद कराने का आदेश था।
वकीलों ने अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान पहले कलेक्टर से मिलने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में हंगामा किया। और जब कलेक्टर नहीं मिले तब आदेश में बंद किये गए गेट को ही तोड़ दिया।
मामला कुछ दिन पहले का है जब एक अधिवक्ता की गाड़ी,रायपुर कलेक्टर की गाड़ी से टकरा गई थी, जिससे कलेक्टर नाराज हो गए थे और उन्होंने कलेक्ट्रेट से कोर्ट परिसर की तरफ जाने वाले गेट को बंद करवा दिया था।
वकीलों का कहना है “कि रजिस्ट्री ऑफिस और एडीएम कोर्ट में आने के लिए यही रास्ता है अगर इसे बंद कर दिया गया तो उनका समय खराब होगा। वकीलों ने रायपुर जिला जज से इस बात की शिकायत भी की है।
वकीलों का विरोध रोकने के लिए जिला प्रशासन ने पुलिस बल बुलवा कर तैनाती कर दी है। और सैकड़ों की संख्या में कलेक्टर ऑफिस पहुंचे वकीलों से नायब तरसीलदार ने बात की और वापस जाने को कहा।