लगातार नक्सलियों से लोहा लेने वाले जवानों को एक और बड़ी सफलता हासिल हुई है। सुकमा के फुलपगड़ी थानाक्षेत्र के मुलेर में हुए नक्सली-जवानों के बीच हुए मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है। एसपी शलभ सिन्हा ने इसकी पुष्टि करते हुए जवानों को बधाई दी है।
जानकारी के सुकमा के बीहड़ क्षेत्र मुल्लेर में डीआरजी और नक्सलियों के बीच जम कर गोलीबारी हुई। बताया जा जहां मुलेर के माड़ोपारा के पास DRG पुलिस और नक्सलियों में मुड़भेड़ हो गया।
जिला पुलिस अधीक्षक सलभ सिन्हा ने बताया कि सभी जवान सुरक्षित हैं। एक नक्सली मारा गया है। जिसके पास से मोटोरोला का वायरलेस और एक पिस्टल, आईईडी रिमोट और विस्फोटक बरामद किया गया। मृतक नक्सली की शिनाख्त अभी नहीं की जा सकी है।