25 नवम्बर से शुरू हो रहे विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन राज्य सरकार अनुपूरक बजट पेश करने वाली है। शीतकालीन सत्र पर गुरुवार को हुई कार्यमंत्रणा की बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे ने यह जानकारी दी है।
मंत्री रविंद्र चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि , “सत्र के पहले दिन सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी , दूसरे 26 नवम्बर संविधान दिवस पर इस बजट पर चर्चा होगी।”
जानकारियों के मुताबिक अब तक राज्य सरकार 11 अध्यादेश जारी कर चुकी है उन्हें भी सत्र में चर्चा के लिए सदन पटल पर रखा जाएगा। वहीं कार्यमंत्रणा बैठक में शामिल नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया
“देश के संविधान के 70 वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार से सर्कुलर आया है,इस दिवस पर केंद्र ने विशेष आयोजन करने को कहा है।” 26 नवम्बर संविधान दिवस पर एक विशेष चर्चा का आयोजन किया गया है।